पहल - पुलिस ने थाने के रसोइया के बेटे-बेटी की शादी में 1.22 लाख रुपए का भरा मायरा

पुलिस थाना ओसियां एवं मतोड़ा के थानाधिकारी ने सामाजिक सरोकार के तहत पहल करते हुए पुलिस थाना ओसियां में अल्प मानदेय पर कार्यरत रसोइया के बेटे-बेटी की शादी में रविवार को मायरा भरकर एक प्रेरक काम किया। 



पुलिस थाना ओसियां में पिछले 10-15 वर्षों से कार्यरत रसोइया देवाराम सैन निवासी जाखण को बेटे-बेटी के विवाह को लेकर काफी चिंता थी। उसे चिंतित देखकर कुछ दिन पूर्व थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने पूछा तो बताया कि महंगाई के इस जमाने में अल्प मानदेय से तो घर का खर्चा भी मुश्किल से चल रहा है, अब जब बेटे-बेटी बड़े हो गए हैं। उनके भी हाथ पीले करने हैं, इस पर थानाधिकारी डेलू ने सैन का हौसला बंधाते हुए कहा कि हिम्मत रखो, हम सब स्टाफ आपके साथ है। आपके बेटे बेटे की शादी में हम भी परिवार के सदस्य की तरह सहयोग करेंगे। इस बात की जानकारी जब मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया को मिली। वे पूर्व में ओसियां थाना अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने भी सैन के बेटे बेटी की शादी में पुलिस थाना मतोड़ा स्टाफ की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया। रविवार को ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने सहायक थानाधिकारी मोहनलाल ग्वाला, जयमलराम बिश्नोई, रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल नरपत दान, देवीसिंह, पूनाराम, बाबू खान, पूनमचंद, कांस्टेबल वीरमराम, धनाराम, बचनाराम, धर्माराम, भाकरराम, मंजू पटेल व रामी के साथ तो मतोड़ा से थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया, लालाराम जयपाल, चुतरसिंह राजपुरोहित मय स्टाप देवाराम सैन के निवास स्थान जाखण गांव मायरा भरने पहुंचे।