आग की लपटों से घिरी पीड़ित बचाओ-बचाओ चीखते हुए दौड़ रही थी, उसे देख मैं डर गया: प्रत्यक्षदर्शी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो दिन पहले जमानत पर छूटे गैंगरेप के 2 आरोपियों ने गुरुवार तड़के पीड़ित युवती को जला दिया। अब वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इलाज के लिए पीड़ित को लखनऊ से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल एयरलिफ्ट करके भेजा गया है। इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है। उसने बताया कि पीड़ित बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते हुए दौड़ रही थी। उसका शरीर लपटों की चपेट में था। मैंने तो उसे भूत समझा था। फिर फोन करके पुलिस को पीड़ित के बारे में बताया।