49 नगर पालिकाओं में चुनाव तारीखों की घोषणा, 16 नवंबर को होगी वोटिंग, आचार संहिता लागू

राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को प्रदेश के 49 नगर पालिकाओं के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाओं के चुनाव भी इसी दिन होंगे। इसके साथ ही गुरूवार शाम से आचार संहिता लागू हो गई। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायती राज भवन में एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की।


जिसमें नगर निकाय चुनाव के आम चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि नगर पालिका/नगर निगम के सदस्यों/ पार्षदों के चुनाव के लिए वोटिंग 16 नवंबर 2019 (शनिवार) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसका मतगणना परिणाम 19 नवंबर (मंगलवार) को आएगा। 


इसी तरह, नगर निकायों के अध्यक्ष/सभापति/ महापौर के चुनाव के लिए वोटिंग 26 नवंबर, मंगलवार को होगी। इसके लिए निर्वाचित सदस्यों/पार्षदों द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग समाप्त होने के साथ ही मतगणना शुरु हो जाएगी। देर शाम तक परिणाम हो जाएंगे।


वहीं, उपमहापौर/उपाध्यक्ष पदों के लिए मतदान 27 नवंबर, बुधवार को होगा। इस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मतदान की समय सीमा समाप्त होते ही मतगणना शुरु हो जाएगी।